किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा बने ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के जिला को-ऑर्डिनेटर
विदित हो कि हाल ही में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी सहित उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं ने मनरेगा को बचाने और मजबूत करने का संकल्प लिया था। इसके बाद देश के सभी जनपदों में इस आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से को-ऑर्डिनेटरों की नियुक्ति की गई है।
चंदौली

प्रदीप मिश्रा
6:07 PM, Jan 3, 2026
चंदौली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुमति के उपरांत कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा को जनपद चंदौली का जिला को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
विदित हो कि हाल ही में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी सहित उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं ने मनरेगा को बचाने और मजबूत करने का संकल्प लिया था। इसके बाद देश के सभी जनपदों में इस आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से को-ऑर्डिनेटरों की नियुक्ति की गई है।
8 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगा अभियान
नियुक्ति के बाद जिला को-ऑर्डिनेटर प्रदीप मिश्रा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मनरेगा बचाओ अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान का पहला चरण 8 जनवरी से प्रारंभ होकर 25 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान गांव-गांव जाकर लोगों को मनरेगा से जुड़े मुद्दों की जानकारी दी जाएगी।
नए कानून को लेकर जताई चिंता
Advertisement
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मनरेगा अधिनियम में बदलाव कर हाल ही में VB GRAM G अधिनियम, जिसे लोकसभा और राज्यसभा में पारित किया गया है, वह केवल नाम में बड़ा है। इस अधिनियम में रोजगार की कोई गारंटी नहीं है और न ही राज्य सरकारों को वित्तीय सहायता की कोई सुनिश्चित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस कानून के तहत धन आवंटन, लाभार्थी पंचायतों का चयन और वितरण पूरी तरह केंद्र सरकार के नियंत्रण में रहेगा, जिससे मनरेगा एक अधिकार आधारित योजना न रहकर केंद्रीयकृत कार्यक्रम बन गई है।
कांग्रेस करेगी विरोध
