मुगलसराय पुलिस और SOG की संयुक्त कार्रवाई, 900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे शराब तस्करी विरोधी अभियान के तहत मुगलसराय थाना पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त टीम ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक से 900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है।
चंदौली

3:54 PM, Oct 14, 2025
ट्रक से की जा रही थी पंजाब से बिहार तक शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे शराब तस्करी विरोधी अभियान के तहत मुगलसराय थाना पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त टीम ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक से 900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा को बिहार मद्य निषेध इकाई से सूचना मिली थी कि पंजाब से अवैध शराब लेकर एक ट्रक बिहार की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस टीम ने मिल्कीपुर हाईवे के पास घेराबंदी की और एक ट्रक (UP53GT2368) को रोक लिया।
तलाशी के दौरान ट्रक के बेसमेंट में छिपाकर रखी गई 23 पेटी इंपीरियल ब्लू (750 ML) और 77 पेटी इंपीरियल ब्लू (375 ML) बरामद की गई। कुल 900 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया —
1️⃣ सतपाल पुत्र जसवंत, निवासी भंवर कुआं, इंदौर (मध्य प्रदेश), उम्र 34 वर्ष
2️⃣ गुलज़ार पुत्र बरकत अली, निवासी मल्लूपुर, थाना बादशाहपुर, जनपद जौनपुर, उम्र 25 वर्ष
दोनों के खिलाफ मुकदमा संख्या 510/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 109(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आपराधिक इतिहास:
Advertisement
सतपाल: 1 मुकदमा (आबकारी अधिनियम, थाना मुगलसराय)
गुलज़ार: 2 मुकदमे (मुगलसराय व बबुरी थानों में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज)
बरामद सामग्री:
एक मिनी ट्रक UP53GT2368
कुल 100 पेटी अंग्रेजी शराब (900 लीटर)
अनुमानित कीमत ₹9 लाख
गिरफ्तारी टीम:
प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा, उपनिरीक्षक अजय कुमार, अभिषेक शुक्ला, मनोज तिवारी, संजय सिंह, तथा हेड कॉन्स्टेबल अतुल सिंह, भूपेश कुमार, गौरव सिंह आदि शामिल रहे।