अलीनगर पुलिस-आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई, 53.56 लीटर अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे स्थानीय शराब ठेकों से अवैध रूप से शराब खरीदकर बिहार ले जाते थे और वहां ऊँचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे।
अलीनगर, चंदौली

12:24 PM, September 5, 2025
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 53.56 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की। इस दौरान तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
1. गुड्ड कुमार (26 वर्ष), पुत्र लल्लू चौधरी, निवासी नुरुदीगंज, थाना मालसलामी, जिला पटना (बिहार)
2. छोटू कुमार (25 वर्ष), पुत्र स्व. उमेश प्रसाद सोनी, निवासी धनटोलिया मोहल्ला, थाना डेहरी आनसोन, जिला रोहतास (बिहार)
3. संजय जायसवाल (30 वर्ष), पुत्र प्रमोद जायसवाल, निवासी नुरुदीगंज, थाना मालसलामी, जिला पटना (बिहार)
बरामदगी का विवरण
62 पीस 8PM टेट्रा पैक (अंग्रेजी शराब, 180 ML)
80 पीस ऑफिसर च्वाइस टेट्रा पैक (अंग्रेजी शराब, 180 ML)
80 पीस विंडस लाइम टेट्रा पैक (देशी शराब, 200 ML)
60 पीस ब्लू लाइम टेट्रा पैक (देशी शराब, 200 ML)
कुल: 53.56 लीटर, अनुमानित कीमत लगभग ₹70,000/-
पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे स्थानीय शराब ठेकों से अवैध रूप से शराब खरीदकर बिहार ले जाते थे और वहां ऊँचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे।
स्थान व समय
तारीख: 04 सितंबर 2025
Advertisement
समय: शाम 5:10 बजे
स्थान: लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली
कार्रवाई में शामिल टीम
थाना अलीनगर पुलिस टीम:
अनिल कुमार पांडेय (प्रभारी निरीक्षक)
उ0नि0 शिवनानन्द सिंह
हे0का0 अनिल कुमार यादव
आरपीएफ टीम:
स0उ0नि0 मोहम्मद शाहिद खान (RPF/DDU)
आरक्षी भगवान सिंह (CPDS/DDU)
आरक्षी राजीव रंजन पाठक (CPDS/DDU)
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 412/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---