अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई: 91.44 लीटर अवैध शराब बरामद, आठ गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह शराब आसपास के ठेकों से खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता है।
अलीनगर, चंदौली

8:26 PM, July 27, 2025
चंदौली। थाना अलीनगर क्षेत्र में पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आज बड़ी सफलता हाथ लगी। लोको कॉलोनी स्थित जीटीआर ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान कुल 91.44 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से 07 पुरुष व 01 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह संयुक्त कार्रवाई की गई।
बरामद शराब का ब्यौरा:
238 बोतल ऑफ़िसर चॉइस (180 ML)
137 बोतल ब्लू लाइम देशी शराब (200 ML)
70 बोतल बिन्डसर देशी शराब (200 ML)
40 बोतल 8PM अंग्रेजी शराब (180 ML)
कुल मात्रा: 91.44 लीटर
अनुमानित बाजार मूल्य (बिहार में): ₹60,000
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. मुकेश कुमार पासवान (मधुबनी, बिहार)
2. बबलू महतो (पटना, बिहार)
3. छोटे कुमार (पटना, बिहार)
4. रोहित कुमार (नालंदा, बिहार)
Advertisement
5. विद्या पासवान (मधुबनी, बिहार)
6. आदित्य कुमार (गया, बिहार)
7. रामआशीष राम (रोहतास, बिहार)
8. हिरंगा देवी (भोजपुर, बिहार)
अभियुक्तों का कबूलनामा:
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह शराब आसपास के ठेकों से खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता है।
पंजीकृत मामला:
मुअसं 322/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना अलीनगर
कार्रवाई में शामिल टीम:
अलीनगर पुलिस:
निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उनि बृजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव, कांस्टेबल रिंकू सिंह
आरपीएफ टीम:
सउनि अरविंद कुमार सिंह, आरक्षी प्रकाश चंद्र शुक्ला, महिला प्रधान आरक्षी रशीदा बानो, आरक्षी छोटेलाल यादव, आरक्षी प्रिंस कुमार