धरांव में दिनदहाड़े ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी,
भुक्तभोगी अपने भतीजे के साथ गई थी रिश्तेदारी में, बेटा और बहु दो दिन पहले दिल्ली चले गए थे। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर सीसी फुटेज के सहारे चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।।
चंदौली

चोरी की जांच करते हुए प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता
6:16 AM, July 20, 2025
धानापुर। थानाक्षेत्र के धरांव गांव में दिनदहाड़े हौसला बुलंद चोरों ने शनिवार को लगभग पांच लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना को संदिग्ध बताते हुए जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि गांव निवासी कल्लू बाहर रहकर कही नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी भतीजे के साथ घर में ताला बंद कर मोहरगंज स्थित अपने रिश्तेदार के यहां सुबह 9 बजे गए हुए थे। बहु और बेटे दो दिन पूर्व दिल्ली चले गए थे। मोहरगंज से वह शाम को लगभग 6 बजे जब वापस आए और घर का ताला खोला तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। कमरों का ताला टूटा हुआ था आलमारी चाड कर खोला गया था और सामन बिखरा हुआ था। भुक्तभोगी ने बताया कि घर में करकट हटाकर चोर घर में घुसे थे। भुक्तभोगी के अनुसार दो लड़कों की नई नई शादी हुई थी। जिसमें बहुओं की सोने का चैन, हार, अंगूठी, चांदी के पायल सहित लगभग चार से पांच लाख के ऊपर के जेवरात थे जो गायब हैं। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और मस्जिद सहित आसपास में लगे सीसी कैमरे से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने बताया कि चोर जिस रास्ते से आए हैं उस रास्ते से वापस जाना मुश्किल है और जिस घर में चोरी हुई है वह घर गांव के बीच में है जहां लोगों का बैठना इतना और आना जाना है और चोर दिन में दीवार फंड कर गए और वापस आए कोई देखा नहीं? मामला संदिग्ध लग रहा है बावजूद सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है चोरी का पर्दाफाश जल्द ही किया जाएगा।
Advertisement