आईटीबीपी महिला जवान अम्बुज पांडेय का निधन, गांव में शोक की लहर
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) फरीदाबाद में तैनात डेढ़वलियां गांव निवासी महिला जवान अम्बुज पांडेय का इलाज के दौरान निधन।
चंदौली

अंबुज उपाध्याय का फाइल फोटो
9:18 PM, July 1, 2025
धानापुर (चंदौली)। : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) फरीदाबाद में तैनात डेढ़वलियां गांव निवासी महिला जवान अम्बुज पांडेय का निधन इलाज के दौरान निधन गया। बताया जा रहा है कि वह बीमार थी जिनका इलाज चल रहा था इसी दौरान उन्होंने सोमवार को देर रात लगभग 10 बजे अंतिम सांस ली।
Advertisement
अम्बुज पांडेय का पार्थिव शरीर सेना की निगरानी में उनके ससुराल डेढ़वलियां गांव लाया गया है।बताया जा रहा है बुधवार को बलुआ घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका शव गांव में पहुंचते ही भारी संख्या में ग्रामीणों ने जयकारा लगाते हुए देश भक्ति नारे लगा रहे थे। अंबुज पांडेय का मायका पुराने कमालपुर में है जहां से लगभग दस वर्ष पूर्व आईटीबीपी में भर्ती हुई थी। इनका विवाह डेढ़वलियां निवासी चंदन पांडेय से हुआ था।