धरांव में फिल्टर चैंबर और नाडेफ टैंक बनाने में की गई अनियमितता, ग्रामीणों ने जांच की उठाई मांग
खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है टीम बनाकर कार्यों की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
धरांव, चंदौली

धरांव में बना फिल्टर चैंबर
10:47 PM, July 11, 2025

<br>
धानापुर। विकास खंड क्षेत्र धरांव गांव में सरकारी योजना के तहत कराए गए निर्माणकार्य में घोर अनियमितता देखने को मिली है। जिसमें फिल्टर चैंबर बनाने में मात्र खानापूर्ति हुई है तीन खाने, जाली और ढक्कन के स्थान पर मात्र एक घेरा बना कर छोड़ दिया गया है। वहीं नाडेप टैंक का भी निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हुआ है। ग्रामीण मेराज खान, राहु, इरशाद निकालनी, असीम, आमिर, मिली, जाफरी आलम आदि का कहना है कि फिल्टर चैंबर और नाडेफ निर्माण में सरकारी धन का बंदरबांट हुआ है। नाडेप के निर्माण की अगर बात करें तो इसमें मानकों के अनुरूप कार्य भी नहीं किया गया है. एक नाडेप के लिए प्राक्कलित राशि 21,900 रुपये हैं। जबकि जैसे तैसे टैंक का निर्माण कराकर इसे शोभा की वस्तु बनाकर छोड़ दिया गया है। वहीं लगभग 60 हजार को लागत से बना फिल्टर चैंबर कूड़ा से पता हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से विकास कार्य की गुणवत्ता की जांच करवाने की मांग को है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है टीम बनाकर कार्यों की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
Advertisement