इरफ़ान अली मंसूरी नेशनल उर्दू अवार्ड से सम्मानित
इस आयोजन में करीब 22 राज्यों के उर्दू शिक्षक और प्रोफेसर शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में सन ऑफ उर्दू कहे जाने वाले चौधरी वासिल अली गुर्जर मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में मोहम्मद अजहर सईद (डायट लेक्चरर, चंदौली), डॉ. नेहा इक़बाल (प्रवक्ता, डायट मुरादाबाद), मासूम खातून (पटना, बिहार), ओबैदुर रहमान (छत्तीसगढ़), मोहम्मद तोहिद (कोलकाता, पश्चिम बंगाल), अब्दुल सत्तार (मल्लपुरम, केरल), मुनाफ़ ई (कोल्लाम)।
दिल्ली

4:17 PM, September 5, 2025
ग़ालिब अकादमी दिल्ली में आयोजित हुआ भव्य शिक्षक दिवस कार्यक्रम, 22 राज्यों से पहुंचे उर्दू शिक्षक व प्रोफेसर
दिल्ली/चंदौली। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की ओर से दिल्ली स्थित ग़ालिब अकादमी में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर धानापुर क्षेत्र के उर्दू शिक्षक इरफ़ान अली मंसूरी को नेशनल उर्दू अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनके सम्मानित होने पर पूरे चंदौली जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई।
देशभर से जुटे शिक्षक व प्रोफेसर
इस आयोजन में करीब 22 राज्यों के उर्दू शिक्षक और प्रोफेसर शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में सन ऑफ उर्दू कहे जाने वाले चौधरी वासिल अली गुर्जर मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में मोहम्मद अजहर सईद (डायट लेक्चरर, चंदौली), डॉ. नेहा इक़बाल (प्रवक्ता, डायट मुरादाबाद), मासूम खातून (पटना, बिहार), ओबैदुर रहमान (छत्तीसगढ़), मोहम्मद तोहिद (कोलकाता, पश्चिम बंगाल), अब्दुल सत्तार (मल्लपुरम, केरल), मुनाफ़ ई (कोल्लाम, केरल), तनवीर अहमद (बिजनौर, उत्तर प्रदेश) सहित अनेक गणमान्य शामिल हुए।
चयन प्रक्रिया रही कड़ी
कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी वासिल अली गुर्जर ने की। 11 सदस्यीय चयन समिति में एएमयू अलीगढ़ के प्रो. जियाउर रहमान, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सलेहा रशीद, विकास कुमार राणा (बागपत), धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव (लखीमपुर खीरी), सैयद महताब इब्राहिम (परभणी, महाराष्ट्र), बैतुल्लाह अंसारी (बिहार), मोहम्मद वसीऊद्दीन (निर्मल, तेलंगाना) सहित कई विद्वान शामिल रहे। समिति ने जनवरी से मार्च तक आए आवेदनों की गहन जांच-पड़ताल कर योग्य शिक्षकों का चयन किया।
Advertisement
सम्मान पर उमड़ा बधाइयों का सैलाब
नेशनल उर्दू अवार्ड से सम्मानित होने पर इरफ़ान अली मंसूरी ने चौधरी वासिल अली गुर्जर और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न सिर्फ़ उनका बल्कि पूरे चंदौली जिले और उत्तर प्रदेश का गौरव है।
उनके सम्मानित होने पर विद्यालय के शिक्षकों, साथियों, मित्रों और परिवारजनों ने शुभकामनाएं दीं। इरशाद अहमद, डॉ. अजहर सईद समेत जिलेभर के शिक्षकों ने उन्हें बधाई संदेश भेजे।
जिले के लिए गौरव
कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की प्रदेश कमेटी में भी इरफ़ान अली मंसूरी को अहम जिम्मेदारी दी गई है। इससे पूरे जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर है। फोन और संदेशों के ज़रिए लगातार उन्हें मुबारकबाद दी जा रही है।
दिल्ली में मिला यह नेशनल अवार्ड चंदौली जिला और पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात माना जा रहा है।