अंतरराज्यीय शराब तस्करी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
पकड़े गए तस्कर सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर UP 67 AA 6005) पर बोरी में शराब भरकर बिहार राज्य में बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना इलिया में मुकदमा अपराध संख्या 69/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
chandauli

5:12 PM, Sep 15, 2025
चंदौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना इलिया पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने बिहार ले जाई जा रही 45 बोतल अवैध देशी शराब (ब्लू लाइम ब्रांड, प्रत्येक 200 एमएल) के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए तस्कर सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर UP 67 AA 6005) पर बोरी में शराब भरकर बिहार राज्य में बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना इलिया में मुकदमा अपराध संख्या 69/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
1. असफाक पुत्र स्व. अलीमुद्दीन, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम चन्दा, थाना चांद, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार।
2. हसनैन पुत्र स्व. वकील, उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम चन्दा, थाना चांद, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार।
Advertisement
गिरफ्तारी का विवरण
स्थान: काली माता मंदिर, ग्राम धनरिया माफी (थाना इलिया से पश्चिम दिशा में 4 किमी दूर)
दिनांक व समय: 15 सितंबर 2025, दोपहर 2:00 बजे
बरामद माल
एक सफेद बोरी में 45 अदद ब्लू लाइम देशी शराब, मात्रा प्रत्येक 200 एमएल।
