इंटेलिजेंस ब्यूरो होगी भर्ती, करीब 400 वैकेंसी, इंजीनियरिंग वालों को मौका

गृह मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो में एक के बाद दो भर्तियां निकाली। इनमें पहली भर्ती सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड-II/कार्यकारी की थी और दूसरी भर्ती सुरक्षा सहायक/कार्यकारी के पद के लिए थी। इसी कड़ी में मंत्रालय ने एक और शानदार भर्ती पेश की है। यह भर्ती भी इंटेलीजेंस ब्यूरो के लिए ही की जा रही है। इस बार मौका इंजीनियरिंग की डिग्री-डिप्लोमा वालों को दिया गया है।

नई दिल्ली

news-img

1:27 PM, Aug 23, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े

IB JIO Vacancy: इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक और शानदार भर्ती, करीब 400 वैकेंसी; इस बार इंजीनियरिंग वालों को मौका

IB JIO Notification 2025: गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अंतर्गत जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी ग्रेड-II/टेक के करीब 400 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती निर्धारित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री-डिप्लोमा वालों के लिए है। 


विस्तार

I: गृह मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो में एक के बाद दो भर्तियां निकाली। इनमें पहली भर्ती सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड-II/कार्यकारी की थी और दूसरी भर्ती सुरक्षा सहायक/कार्यकारी के पद के लिए थी। इसी कड़ी में मंत्रालय ने एक और शानदार भर्ती पेश की है। यह भर्ती भी इंटेलीजेंस ब्यूरो के लिए ही की जा रही है। इस बार मौका इंजीनियरिंग की डिग्री-डिप्लोमा वालों को दिया गया है।

जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी के 394 पदों पर भर्ती

इस बार इंटेलीजेंस ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी ग्रेड-II/टेक के 394 पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती की अधिसूचना जारी हो चुकी है और पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए 14 सितंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2025 है।

IB JIO Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?

यह भर्ती इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के लोगों के लिए हैं। इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा वाले लोग इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। अधिसूचना के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स या आईटी या सीएस या सीएसई या कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले लोग इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या फिजिक्स या गणित के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री वाले भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

Advertisement

  1. इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटी/सीएसई/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा
  2. इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस/फिजिक्स/गणित के साथ विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री

 

21 साल तक के युवा कर सकते हैं आवेदन

आवेदक के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 से 21 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 14 सितंबर, 2025 के अनुसार होगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

IB JIO Salary: 81,100 तक मिलेगी सैलरी

योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। चयनित होने पर 25500-81100/- (लेवल-4) प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

इतना है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 650 और एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें...

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग