अमेरिका की नई ट्रैवल एडवाइजरी पर भारत की प्रतिक्रिया, रणधीर जायसवाल बोले- कुछ नया नहीं..
अमेरिका ने भारत यात्रा को लेकर अपने नागरिकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका द्वारा जारी
नई दिल्ली

11:21 PM, June 26, 2025
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिका द्वारा वहां के नागरिकों के भारत यात्रा के लिए जारी एडवाइजरी पर प्रतिक्रिया दी है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका द्वारा जारी की गई हालिया ट्रैवल एडवाइजरी उनकी अपनी सुरक्षा संबंधी मूल्यांकन पर आधारित है, और ऐसे परामर्श समय-समय पर जारी किए जाते हैं।
बता दें कि अमेरिका ने बीते 16 जून को अपने नागरिकों के लिए भारत को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी अपडेट की थी। इसमें कहा गया है कि भारत में अपराध और दुष्कर्म के मामलों को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतें। साथ ही कुछ राज्यों में आतंकी खतरे की वजह से यात्रा न करने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में यह भी कहा गया कि भारत में दुष्कर्म के सबसे तेजी से बढ़ने वाले अपराधों में से एक है और पर्यटन स्थलों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हिंसक घटनाएं हो सकती हैं।
Advertisement
रणधीर जायसवाल ने दी प्रतिक्रियाविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमने ध्यान दिया है कि अमेरिका ने 16 जून को भारत के लिए ट्रैवल एडवाइजरी अपडेट की है। हालांकि, अमेरिका ने हमें सूचित किया है कि भारत के लिए एडवाइजरी का स्तर नहीं बदला है। यह पहले की तरह 'लेवल-2' पर ही है। उन्होंने बताया कि यह लेवल-2 श्रेणी पिछले कई वर्षों से बनी हुई है, यानी भारत की यात्रा करते समय नागरिकों को 'अतिरिक्त सतर्कता' बरतने की सलाह दी जाती रही है।