मुखर्जी के बलिदान को नहीं भूलेगा भारत-चंद्रभान मौर्य
डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 123वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर उनके तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व को
कमालपुर, चंदौली

8:09 PM, July 6, 2025
नीरज अग्रहरी
कमालपुर। भारतीय जनता पार्टी धानापुर पूर्वी मंडल के रामरूपदासपुर गांव में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 123वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर उनके तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व को याद किया।वही उनके जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
Advertisement
मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा।उन्होंने भारत की एकता अखंडता के लिए सत्ता को त्याग दिया कश्मीर को बचाने के लिए अपना बलिदान दे दिया।उनके बलिदान को भारतीय जनता पार्टी ने निरर्थक नहीं होने दिया।उनका जो सपना था भारतीय जनता पार्टी ने उसको पूरा किया। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से 370 व 35A को हटाकर डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी को बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया।हम सब भाजपा के कार्यकर्ता बहुत ही भाग्यशाली हैं।इस मौके पर रामजी तिवारी, नंदकुमार पांडेय, अजीत पांडेय,श्रीराम चौबे,श्यामसुंदर सिंह,अनिल श्रीवास्तव,अशोक सिंह, रिपुसुदन पांडेय, आदि रहे।