मुकुट पूजन के साथ रामगढ़ की सुप्रसिद्ध रामलीला का शुभारम्भ
श्रीरामलीला समिति, रामगढ़ की बैठक में इस वर्ष लीला को और व्यापक स्वरूप देने पर विचार-विमर्श हुआ और सभी ने सहमति जताई। रामगढ़ की ऐतिहासिक रामलीला को देखने के लिए हर साल दूर-दराज़ से लोग पहुंचते हैं और श्रद्धा से सहयोग भी करते हैं।
रामगढ़, चंदौली

4:23 PM, September 7, 2025
मो रफीक
चहनियां। विकास खंड अंतर्गत रामगढ़ स्थित वैष्णव रामशाला में शनिवार को मुकुट पूजन के साथ क्षेत्र की सुप्रसिद्ध एवं 150 वर्ष पुरानी रामलीला का शुभारंभ हुआ। परंपरा के अनुसार श्री वैष्णव रामशाला हनुमान मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना, रामायण पाठ, भजन-कीर्तन व चौपाई गान का आयोजन किया गया।

Advertisement
श्रीरामलीला समिति, रामगढ़ की बैठक में इस वर्ष लीला को और व्यापक स्वरूप देने पर विचार-विमर्श हुआ और सभी ने सहमति जताई। रामगढ़ की ऐतिहासिक रामलीला को देखने के लिए हर साल दूर-दराज़ से लोग पहुंचते हैं और श्रद्धा से सहयोग भी करते हैं।
कार्यक्रम में मंगला पाठक, मुन्ना पांडेय, दीपक मिश्रा व सहयोगियों ने अपने गायन से समां बांधा। इस अवसर पर ब्यास शोभनाथ पांडेय, राधेश्याम पांडेय, धनंजय सिंह, अन्नू सिंह, विनय सिंह, अवनीश पांडेय, त्रिभुवन सिंह, सुधिन्द्र पांडेय, संजय पांडेय, राजेश मौर्या, पप्पू माली, चंद्रभान गुप्ता, रामजी सिंह, रविंद्र सिंह, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, विशाल पाठक, मनोज शर्मा, मुकेश निषाद, अशोक मौर्या, रामा साहनी, अकरम अली, संतोष पांडेय, कपिल गुप्ता, सुतप राय, उमेश सिंह, नवीन सिंह, सीताराम गुप्ता, खदेरन पांडेय, गोपाल पांडेय, सुबाष सिंह, सुधीर शर्मा, ऋषिकेश यादव, रमेश सिंह फौजी, शैलेन्द्र सिंह, संदीप पांडेय, पप्पू गौंड, निखिल पांडेय समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।