इनामिया वांछित अपराधी गिरफ्तार
कन्दवा पुलिस ने 25,000 रुपए के इनामिया वांछित अपराधी को जेठमलपुर तिराहा सैयदराजा के पास से गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहा था। अपराधी पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
चंदौली

गिरफ्तार वांछित
9:06 AM, June 29, 2025
,
चंदौली। कन्दवा पुलिस ने 25,000 रुपए के इनामिया वांछित अपराधी को जेठमलपुर तिराहा सैयदराजा के पास से गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहा था। अपराधी पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Advertisement
प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार की शाम 6:10 बजे जेठमलपुर तिराहा सैयदराजा के पास से राकेश रोशन पुत्र स्व. रामनरेश गुप्ता, निवासी ग्राम करणपुरा, थाना महुआ, जनपद वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार किया। उस पर थाना कन्दवा में मु.अ.सं. 248/2023, धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था।