आयुष्मान कार्ड से आप अपने शहर के किस अस्पताल में करवा सकते हैं मुफ्त इलाज?
आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप किन अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज इस कार्ड से करवा सकते हैं?
नई दिल्ली

7:53 AM, August 24, 2025
जब भी आप किसी सरकारी योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपको पहले ये चेक करना होता है कि क्या आप उस योजना के लिए पात्र हैं भी या नहीं हैं। दरअसल, सरकार जब भी किसी योजना को शुरू करती है तो ये तय किया जाता है कि किस योजना से किन लोगों को जोड़ना है। जैसे, भारत सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की जो इसकी भी पात्रता सूची तय की गई।
दरअसल, इस आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उन लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है जो लोग इस योजना के लिए पात्र होते हैं। इस योजना से जुड़ने के बाद आपका पहले आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है क्योंकि यही वो कार्ड है जिसकी मदद से आप मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इस आयुष्मान कार्ड से अपने शहर के किस अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं आप ये कैसे जान सकते हैं।

कार्डधारकों को मिलता है मुफ्त इलाज
- अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं तो इस योजना के तहत इस कार्ड के जरिए मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है। आयुष्मान कार्डधारक सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। कार्डधारक के इलाज का खर्च सरकार उठाती है। सरकार हर वित्तीय वर्ष में आयुष्मान कार्ड में ये लिमिट डालती है और कार्डधारक इसका इस्तेमाल मुफ्त इलाज के लिए कर सकता है।
इन अस्पताल में करवा सकते हैं मुफ्त इलाज
Advertisement
- जो लोग आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं वे मुफ्त इलाज करवाने के लिए पात्र हो जाते हैं और इसी आयुष्मान कार्ड के जरिए ये संभव होता है। जिन अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारक अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है, इसमें कई प्राइवेट और सरकारी अस्पताल शामिल हैं। ये अस्पताल इस योजना में पंजीकृत हैं और आप इन्हीं में इलाज करवा सकते हैं
ऐसे देखें अपने शहर का अस्पताल:-
- अगर आपको ये चेक करना है कि आपके शहर का कौन सा अस्पताल इस योजना में पंजीकृत है यानी आप किस अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको योजना के आधिकारिक लिंक https://pmjay.gov.in/ पर जाना है
- यहां पर जाकर आपको 'Find Hospital' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको यहां पर अपनी कुछ जानकारियां भर आगे के प्रोसेस को फॉलो करना है और फिर आप पता कर सकते हैं कि आपके शहर का कौन सा अस्पताल इस योजना में पंजीकृत है