आगामी त्योहारों के दृष्टिगत चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध चला सघन चेकिंग अभियान
अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा कस्बा क्षेत्र में मांझा बेचने वाली दुकानों की सघन तलाशी ली गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जो भी दुकानदार मुनाफा कमाने के उद्देश्य से चोरी-छिपे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते पाए जाएंगे अथवा जिनके पास चाइनीज मांझा बरामद होगा, उनके विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली

5:40 PM, Jan 3, 2026
चन्दौली। आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा कस्बा चन्दौली में चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा कस्बा क्षेत्र में मांझा बेचने वाली दुकानों की सघन तलाशी ली गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जो भी दुकानदार मुनाफा कमाने के उद्देश्य से चोरी-छिपे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते पाए जाएंगे अथवा जिनके पास चाइनीज मांझा बरामद होगा, उनके विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे अपने परिवारजनों और मित्रों को चाइनीज मांझे के खतरों के प्रति जागरूक करें। पतंग उड़ाने के लिए केवल सुरक्षित और वैध मांझे का ही प्रयोग करें। चाइनीज मांझा अत्यंत धारदार होता है, जिससे गंभीर चोट लगने की आशंका रहती है, साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी बेहद हानिकारक है।
यदि किसी बाजार या दुकान पर चाइनीज मांझा की बिक्री की सूचना मिलती है, तो नागरिक अपने नजदीकी थाने को सूचित कर सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
Advertisement
15 दुकानों की चेकिंग, 120 बंडल चाइनीज मांझा बरामद
अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा कुल 15 दुकानों की जांच की गई, जिसमें 120 बंडल/लच्छी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। बरामद सामग्री के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आमजन से चाइनीज मांझे से दूर रहने और सुरक्षित रहने की अपील की है।
