मेगा टिकट चेकिंग अभियान में
पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल द्वारा बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा की रोकथाम हेतु लगातार सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को डीडीयू–गया सेक्शन के प्रमुख स्टेशनों पर किलेबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।
डीडीयू नगर

11:01 AM, Dec 19, 2025
1293 यात्री बिना टिकट पकड़ाए
चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल द्वारा बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा की रोकथाम हेतु लगातार सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को डीडीयू–गया सेक्शन के प्रमुख स्टेशनों पर किलेबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान दौरान कुल 1293 यात्री बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गए। इनसे जुर्माने के रूप में कुल 7,20,600 रूपये का राजस्व अर्जित किया गया। केवल स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ही 691 मामले पकड़े गए, जिनसे4,31,915 का राजस्व प्राप्त हुआ।
यह अभियान डीडीयू स्टेशन , गया जंक्शन, सासाराम, डेहरी ऑन सोन तथा अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ एवं सुरक्षा बल की पर्याप्त तैनाती की गई। प्लेटफॉर्म, पैदल पुल, प्रवेश एवं निकास द्वारों के साथ-साथ आवागमन वाली ट्रेनों में भी गहन जांच की गई। यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई तथा जागरूकता भी बढ़ाई गई।
रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे सदैव उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। टिकट काउंटर, वेबसाइट, मोबाइल एप एवं एटीवीएम के माध्यम से टिकट लेना अब और भी सरल हो गया है। बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है और इससे बचना प्रत्येक यात्री की जिम्मेदारी है।
Advertisement
