धानापुर में हौसला बुलंद चोरों का आतंक, किराना स्टोर से नगदी व कीमती सामान पर हाथ किया साफ

धानापुर। ब्लॉक मुख्यालय के समीप नहर पर स्थित एक किराना स्टोर में बीती रात चोरों ने शटर तोड़कर हजारों रुपये का सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक संतोष गुप्ता, निवासी बभनियाव, रोज की तरह रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात चोर शटर चाड़कर दुकान के अंदर घुस गए।

धानापुर, चंदौली

news-img

चोरी की घटना के बाबत व्यापारियों से पूछताछ करती पुलिस


9:05 AM, Oct 7, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े
Img

जांच करती पुलिस

धानापुर। ब्लॉक मुख्यालय के समीप नहर पर स्थित एक किराना स्टोर में बीती रात चोरों ने शटर तोड़कर हजारों रुपये का सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक संतोष गुप्ता, निवासी बभनियाव, रोज की तरह रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात चोर शटर चाड़कर दुकान के अंदर घुस गए।

सुबह जब स्थानीय लोगों ने टूटा शटर देखा तो संतोष गुप्ता को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर दुकान खोलने पर पता चला कि दुकान से ₹6,000 नकद, ₹3,000 के सिक्के, 15 लीटर रिफाइंड ऑयल, काजू, किसमिस, बादाम समेत हजारों रुपये के किराना सामान चोरी हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश रस्तोगी, संदीप गुप्ता, धनंजय रस्तोगी, पवन गुप्ता और बालमुकुंद रस्तोगी मौके पर पहुंचे और पुलिस को तहरीर सौंप दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भय और आक्रोश व्याप्त है।

गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व थाना चौराहा स्थित दो दुकानों के छत का पटिया हटाकर चोरी की गई थी, वहीं ब्लॉक मुख्यालय के पास रंजीत गारमेंट समेत अन्य एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास भी किया गया था।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग