रोमांचक मैच में कुर्रा के खिलाड़ियों ने अंतिम क्षण में गोल कर मिर्चा को हराया
दूसरे हॉफ में खेल और तेज हो गया। 36वें मिनट में कुर्रा गाजीपुर के मोनू के पास से सचिन ने शानदार गोल दागकर टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मिर्चा गाजीपुर ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। निर्धारित समय तक स्कोर 1–0 बना रहा और कुर्रा गाजीपुर ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
चंदौली

7:38 PM, Jan 12, 2026
आसिफ खान
जनपद न्यूज़ टाइम्सधानापुर (चंदौली)। अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को मिर्चा गाजीपुर और कुर्रा गाजीपुर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच के पहले हॉफ में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कड़े संघर्ष के बावजूद कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। दोनों ओर से बराबर दबाव बना रहा, जिससे दर्शकों में रोमांच बना रहा।
दूसरे हॉफ में खेल और तेज हो गया। 36वें मिनट में कुर्रा गाजीपुर के मोनू के पास से सचिन ने शानदार गोल दागकर टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मिर्चा गाजीपुर ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। निर्धारित समय तक स्कोर 1–0 बना रहा और कुर्रा गाजीपुर ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Advertisement
मैच के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रस्तोगी, तौकीर अहमद खान और रमेश यादव बबलू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया ।रमेश यादव बबलू ने अपने संबोधन में कहा कि अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है। दोनों टीमों ने अनुशासन और खेल भावना के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।” इस अवसर पर अध्यक्ष रुस्तम खान, आजाद खान, उमेश, राशिद, जेपी रावत,शैलेश सर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका राशिद खान ने निभाई, जबकि कमेंट्री आतिफ खान और हाजी इनाम ने की।
