अंतर्राज्यीय शराब तस्करों पर इलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 लीटर अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
गिरफ्तारी की कार्रवाई 25 जुलाई 2025 को दोपहर 2:11 बजे ग्राम रामपुर के पास नहर पुलिया के निकट की गई, जब तीनों आरोपी पैदल शराब की बोरी लेकर बिहार राज्य की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें धर दबोचा।
चंदौली

7:22 PM, July 25, 2025
चंदौली। जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इलिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना इलिया पुलिस ने बिहार ले जाई जा रही 27 लीटर अवैध देशी शराब के साथ तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब और गौ-तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) और क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक कृष्णानंद पांडेय द्वारा यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारी की कार्रवाई 25 जुलाई 2025 को दोपहर 2:11 बजे ग्राम रामपुर के पास नहर पुलिया के निकट की गई, जब तीनों आरोपी पैदल शराब की बोरी लेकर बिहार राज्य की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:
1. बादल पुत्र श्रीरामप्यारे राम, ग्राम सिरहिरा, थाना चांद, जिला कैमूर भभुआ (बिहार), उम्र 23 वर्ष
2. छांगुर राम पुत्र स्व. रेंगई राम, ग्राम सिरहिरा, थाना चांद, जिला कैमूर भभुआ (बिहार), उम्र 42 वर्ष
3. टुनटुन राम उर्फ रामवीर पुत्र बलदेव राम, ग्राम सिरहिरा, थाना चांद, जिला कैमूर भभुआ (बिहार), उम्र 23 वर्ष
बरामद माल:
तीनों अभियुक्तों के पास से 135 टेट्रा पैक ब्लू लाइम देशी शराब (प्रत्येक 200 मि.ली.) बरामद हुई है, जिसे तीन बोरियों (1 सफेद, 2 पीली) में 45-45-45 पैक कर रखा गया था। कुल मात्रा: 27 लीटर।
इस संबंध में थाना इलिया पर मु.अ.सं. 54/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:
अरुण प्रताप सिंह – थानाध्यक्ष, थाना इलिया
कृष्णानंद पांडेय – उपनिरीक्षक
राजेश यादव – हेड कांस्टेबल
हरिकिशुन प्रजापति – हेड कांस्टेबल
रामसूरत चौहान – कांस्टेबल
दुर्गविजय वर्मा – कांस्टेबल
चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि जनपद में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने की रणनीति अब प्रभावी रूप ले रही है।