हिसाब नहीं मिला तो, जान लेकर हिसाब कर दिया चुकता
धरना गांव निवासी जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप उसके जिगरी दोस्त पर लग रहा है
चंदौली

12:58 PM, July 22, 2025
गहरी दोस्ती के बाद भी घर पर चढ़कर दिया घटना को अंजाम
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के धरना गांव दिन सोमवार,रात 11 बजे,चार बाइक आठ सवार, दिल में खौफनाक इंतजाम,,जिम संचालक को चुनौती देकर बाहर निकाला,धक्का मुक्की के बाद सिर में मारी गोली।संचालक की मौत।इत्मीनान से भाग निकले। बदमाश पूरी तरह से जिम संचालक के गतिविधियों से वाकिफ थे।
Advertisement
धरना गांव निवासी जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप उसके जिगरी दोस्त पर लग रहा है
सूत्रों के अनुसार कल्लू अपने भाई राम लखन और पांच अन्य साथियों के साथ सोमवार की रात अरविंद के डिहवा गांव स्थित घर पहुंचा। वहां उसके भाई ने बताया कि अरविंद घर पर नहीं है। इसके बाद सभी बदमाश गाली गलौज करते हुए अरविंद के जिम की तरफ चल दिए। छोटे भाई ने फोन कर अरविंद को यह बात बताई और उसे सतर्क किया। जिम पर पहुंचते ही बदमाशों ने अरविंद की थार गाड़ी पर दो-तीन फायर झोंक दिए और ललकारते हुए अरविंद को जिम से बाहर आने को कहा। अरविंद के पिता भी उस समय जिम में ही मौजूद थे वह बाहर निकले और बदमाशों को समझने का प्रयास किया। कल्लू ने अरविंद के पिता के सीने पर कट्टा सटा दिया और बाहर नहीं आने पर पिता को गोली मारने की धमकी दी। अरविंद यादव जैसे ही बाहर निकाल बदमाशों ने बिना कुछ बात किया 312 बोर देसी तमंचे से अरविंद के सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही अरविंद गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने दो-तीन राउंड फायरिंग की और भाग निकले। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बताया कि प्रापर्टी के मामले को लेकर अज्ञात लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।पुलिस और सर्विलांस टीम गठित की गई आगे की विधिक कार्रवाई की प्रचलित है।