नींद की गोलियों से नहीं मरा तो दिया करंट
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी सुष्मिता और उसके चचेरे देवर राहुल देव ने पति करण देव को रास्ते से हटाने के लिए एक खौफनाक साजिश रची थी। घटना वाली रात सुष्मिता ने अपने पति को 15 से ज़्यादा नींद की गोलियां खिला दीं, ताकि वह गहरी नींद में सो जाए और हत्या करना आसान हो जाए।
नई दिल्ली

3:42 PM, July 22, 2025
पत्नी ने पति को मारने के लिए उठाया ऐसा कदम
जे एन टी डेस्क
दिल्ली। कोई पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ड्रम में भर कर तो कोई खाई में धक्का देकर कोई किसी तरह मार से रहा हैं। ताजा मामला दिल्ली का है। जहां एक क्रूर पत्नी ने अपने चचेरे देवर प्रेम के साथ मिलकर पहले नींद की गोली खिलाकर उसके बाद करंट लगाकर हत्या कर दी।यह घटना समाज में रिश्तों के गिरते स्तर और अपराध की बढ़ती क्रूरता को दर्शाती है
दिल्ली के उत्तम नगर से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है । एक पत्नी ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारों ने पहले पति को नींद की गोलियां खिलाईं और जब उससे भी बात नहीं बनी, तो उसे करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी सुष्मिता और उसके चचेरे देवर राहुल देव ने पति करण देव को रास्ते से हटाने के लिए एक खौफनाक साजिश रची थी। घटना वाली रात सुष्मिता ने अपने पति को 15 से ज़्यादा नींद की गोलियां खिला दीं, ताकि वह गहरी नींद में सो जाए और हत्या करना आसान हो जाए। लेकिन, करण पर इन गोलियों का उतना असर नहीं हुआ जितना उन्होंने सोचा था।
Advertisement
जब पति नींद में होने के बावजूद मरा नहीं, तो सुष्मिता ने एक नया और बर्बर तरीका अपनाया। उसने एक्सटेंशन हैंगर से एक तार निकाली, उसे आग से काटकर प्लास्टिक हटाई, और फिर उन नंगे तारों को टेप की मदद से अपने पति के हाथ पर कसकर चिपका दिया। इसके बाद उसने उन तारों में बिजली का करंट छोड़ दिया।
द्वारका जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि करंट लगते ही करण देव तड़पने लगा। हालाँकि वह नींद की गोलियों के नशे में था, फिर भी दर्द से उसका शरीर इधर-उधर हिलता रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुष्मिता ने तभी बिजली के तारों में करंट बंद किया जब उसे यकीन हो गया कि करण की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसने सबूत मिटाने की कोशिश करते हुए एक्सटेंशन हैंगर को पीछे रख दिया।
इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश एक छोटी सी चीज़ से हुआ – एक चैट। पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेप का ज़िक्र आरोपी पत्नी सुष्मिता और उसके देवर के बीच हुई चैट में भी आया है। यह बेवफा पत्नी और उसका प्रेमी देवर इस हत्या को एक हादसा साबित करने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी चैट ने उनकी पूरी साजिश उजागर कर दी।
जांच में यह भी सामने आया कि सुष्मिता और राहुल देव के बीच पिछले डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पश्चिमी परिक्षेत्र के संयुक्त आयुक्त जतिन नरवाल ने बताया कि सुष्मिता के मन में पति को हटाने का विचार छह महीने पहले आया था और दोनों ने दो महीने पहले ही करण देव की हत्या की साजिश रच ली थी। वारदात वाली रात, करीब तीन बजे, प्रेमी राहुल पल-पल की जानकारी लेता रहा और अंत में दोनों के बीच वीडियो कॉल पर भी बात हुई। इसके बाद राहुल सुष्मिता के पास पहुँचा और दोनों ने मिलकर करंट के झटके देकर करण की हत्या कर डाली।
पुलिस ने करण देव की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सुष्मिता और चचेरे भाई राहुल देव को गिरफ्तार कर लिया है। ।