समाज हित के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा - सुनील यादव
बैठक में सर्व सम्मति से अमरजीत यादव को युवा शक्ति संघ की चंदौली इकाई का जिलाध्यक्ष और साहब लाल यादव को सकलडीहा विधानसभा का मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव के द्वारा मनोनीत किया गया।
चाहनिया, चंदौली

7:58 PM, July 3, 2025
राकेश यादव "रोशन"
अमरजीत यादव बने जिलाध्यक्ष और साहब लाल विधानसभा मीडिया प्रभारी।
चहनियां (चंदौली)। सामाजिक संस्था युवा शक्ति संघ की एक आवश्यक बैठक क्षेत्र के एक लॉन में गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से अमरजीत यादव को युवा शक्ति संघ की चंदौली इकाई का जिलाध्यक्ष और साहब लाल यादव को सकलडीहा विधानसभा का मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव के द्वारा मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि मेरा अब तक का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा है और जब तक सांस चलेगी समाज हित के लिए लड़ता रहूंगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आगामी एमएलसी चुनाव में एक साफ सुथरी छवि के व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें। उनका कहना था कि जीवन बस एक बार मिलता है तो कुछ अच्छा करके जाएं, जिससे दुनिया आपको चिरकाल तक याद रखे।
Advertisement
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शमशेर सिंह ने, धन्यवाद ज्ञापन संदीप श्रीवास्तव ने और अध्यक्षता मानव खिदमत के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. नदीम अशरफ ने किया।

इस अवसर पर बेचू राम गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, दयाराम पेंटर, अवधेश राम प्रधान, मनोज यादव, शिवशंकर चाचा, पवन यादव, नंदलाल, शौकत अली, अनिल यादव, तस्लीम खान, राजेश बीडीसी, छोटा पवन, मिथिलेश मास्टर, मनीष यादव, पंकज मास्टर आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।