विनम्रता बनी एक दिन की प्रधानाचार्य, छात्राओं में बढ़ा उत्साह
धानापुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत जनता जनार्दन इंटर कॉलेज डबरिया में एक अनूठी पहल के रूप में कक्षा 11 की छात्रा विनम्रता यादव को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया। विद्यालय परिवार द्वारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी का भाव विकसित करना था।
धानापुर, चंदौली

3:19 PM, Oct 14, 2025
धानापुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत जनता जनार्दन इंटर कॉलेज डबरिया में एक अनूठी पहल के रूप में कक्षा 11 की छात्रा विनम्रता यादव को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया। विद्यालय परिवार द्वारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी का भाव विकसित करना था।
एक दिन की प्रधानाचार्य बनी विनम्रता यादव ने विद्यालय की प्रार्थना सभा में सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, मेहनत और समय का सदुपयोग ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने सहपाठियों से शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।
Advertisement
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों रामजी प्रसाद “भैरव”, वीरेंद्र बहादुर, ऋचा मिश्रा, सुनील कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने विनम्रता को उनके इस नेतृत्व अनुभव के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस प्रकार की पहल से छात्राओं में आत्मनिर्भरता और नेतृत्व का भाव प्रबल होता है।
विद्यालय परिवार ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत यह गतिविधि महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है, ताकि वे समाज में अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से समझ सकें और भविष्य में भी नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहें।