रानीतारा में हुआ विशाल कुश्ती दंगल, सकिर अलीगढ़ और लाल जी बनारस की पचास हजार की कुश्ती रही बराबर
सोनभद्र। विकास खंड क्षेत्र के रानीतारा गांव में मंगलवार को आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंचों का शानदार प्रदर्शन किया।
सोनभद्र

8:39 PM, Oct 21, 2025
हनीफ खान ब्यूरो
जनपद न्यूज़ टाइम्स
सोनभद्र। विकास खंड क्षेत्र के रानीतारा गांव में मंगलवार को आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंचों का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथि संजय यादव ने फीता काटकर किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि राम निहोर यादव, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने की। इस दौरान मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर कमेटी द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
दंगल में सकिर अलीगढ़ और लाल जी बनारस के बीच हुई ₹50,000 की कुश्ती बराबरी पर छूटी, जिसने दर्शकों में रोमांच भर दिया। वहीं पहली कुश्ती महिला पहलवान सृष्टि यादव (वाराणसी) और वीरेन्द्र (नौडीहा, सोनभद्र) के बीच ₹3,000 की हुई, जिसमें वीरेन्द्र पहलवान विजेता रहे।
Advertisement
इसके बाद एक से बढ़कर एक मुकाबले हुए, जिनमें चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, इलाहाबाद, गाजियाबाद और गाजीपुर सहित कई जिलों के पहलवानों ने भाग लिया।
दंगल में पहलवानों के शानदार दांव-पेंच देखकर दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए।
इस अवसर पर रेफरी की भूमिका संतोष कुमार तिवारी व मोहन यादव ने निभाई, जबकि संचालन राम सेवक यादव ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव, डॉ. लोकपति पटेल (उपाध्यक्ष, सपा), प्रमोद यादव (सचिव), प्रधान होशीला, लक्ष्मण यादव, डॉ. पी.एल. यादव, मोहन यादव, विजई यादव और धीरज यादव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
