सम्मान समारोह का आयोजन
जगमेंद्र यादव को पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा स्वागत समारोह
चंदौली

7:13 PM, June 28, 2025
Follow Us:
कमालपुर । समाजवादी पार्टी द्वारा कस्बा क्षेत्र के बरहन गांव के ग्राम प्रधान जगमेंद्र यादव को समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ कि राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव के पद नमित किये जाने के उपलक्ष में रविवार के दिन शिव शक्ति लान जनौली कमालपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल सी शिक्षक खण्ड वाराणसी होंगे कार्यक्रम में सांसद वीरेंद्र सिह, सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक मनोज कुमार सिँह,पूर्व सांसद,राम किशुन यादव, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारियों सहित कार्य कर्ता रहेंगे यह जानकारी सयदराजा मिडिया प्रभारी अवधेश राय ने दी है।
Advertisement