तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई ,मजदूर की मौत
सैदपुरा रिंग रोड के पास डिवाइडर से टकरा जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि चौहान निवासी महेवा संघती के रूप में हुई है।
चंदौली

11:34 AM, July 8, 2025
डीडीयू नगर । मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहे मजदूर की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा रिंग रोड के पास डिवाइडर से टकरा जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि चौहान निवासी महेवा संघती के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। महेवा संगति निवासी मुगलसराय काम करने आया था।काम के बाद बाइक से घर जा रहा था। रवि सैदपुरा रिंग रोड के पास पहुंचा, सामने अचानक डिवाइडर आ गया। रात का समय और अंधेरा होने की वजह से डिवाइडर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया। तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक सीधा डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और रवि की मौके पर ही मौत हो गई।
Advertisement
स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।