हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
श्रद्धालुओं के बीच अचानक करंट फैलने की अफवाह फैल गई। इससे घबराए लोग इधर-उधर भागने लगे और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में कई लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और कई श्रद्धालु नीचे दब गए।
haridwar

12:20 PM, July 27, 2025
हरिद्वार, उत्तराखंड | रविवार, 27 जुलाई 2025
हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच अचानक करंट फैलने की अफवाह फैल गई। इससे घबराए लोग इधर-उधर भागने लगे और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में कई लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और कई श्रद्धालु नीचे दब गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Advertisement
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर में अत्यधिक भीड़ के चलते भगदड़ की स्थिति बनी, जिसमें छह श्रद्धालुओं की जान चली गई है। प्रशासन की टीमें स्थिति को नियंत्रित करने और घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा दिलाने में जुटी हैं।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन हादसे के बाद श्रद्धालुओं में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है।
जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।