जिम संचालक को बदमाशों ने जिम के पास मारी गोली
मृतक के भाई ने बताया कि पहले यह लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। लेकिन भैया अब इन लोगों का साथ छोड़ दिए थे। बदमाश पैसे की मांग करते थे।
अलीनगर

मृतक का फाइल फोटो
1:49 AM, July 22, 2025
चंदौली। अलीनगर थानाक्षेत्र के डिहवा में 38 वर्षीय जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु यादव को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के वक्त अरविंद अपने जिम में मौजूद थे। तभी बदमाशों ने जिम के पास ही गोली मार दी। युवक को तत्काल ट्रॉमा के जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि एसपी आदित्य लांघे मौके पर पर पहुंचे और घटना के बाबत बताया कि पैसे के देन लेन से जुड़ा विवाद सामने आया है। अरविंद का इलाज चल रहा है।गोली अरविंद के सिर, गर्दन और पीठ में लगी, जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश अपनी बाइक से वहां से भाग निकले।
Advertisement