जी आर पी ने गुम हुए 80 मोबाइल को पीड़ितों को किया वापस
मोबाइल फोन आज लोगों की जरूरत बन गया हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान मोबाइल फोन गुम होने पर वे परेशानी बढ जाता हैं।जिसकी शिकायत यात्री राजकीय रेलवे पुलिस में करते हैं। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गुम हुए मोबाइल फोन को खोजने के लिए सर्विलांस की सहायता से टीम गठित की गई थी। पिछले एक वर्ष में खोए हुए 80 मोबाइल खोज लिए गए।
chandauli

10:49 AM, Sep 17, 2025
चंदौली। रेल यात्रा के दौरान यात्रियों के खोए हुए मोबाइल को महीनों बाद बरामद कर जी आर पी ने मंगलवार को वापस पाकर 80 लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी। राजकीय रेलवे पुलिस ने मंगलवार को 80 लोगों के खोए हुए मोबाइल को सर्विलांस की मदद से खोज निकाला। मंगलवार को पीड़ितों को फोन कर पुलिस थाने बुलाया। जहां 80 लोगों को उनके फोन वापस कर दिए।
Advertisement
मोबाइल फोन आज लोगों की जरूरत बन गया हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान मोबाइल फोन गुम होने पर वे परेशानी बढ जाता हैं।जिसकी शिकायत यात्री राजकीय रेलवे पुलिस में करते हैं। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गुम हुए मोबाइल फोन को खोजने के लिए सर्विलांस की सहायता से टीम गठित की गई थी। पिछले एक वर्ष में खोए हुए 80 मोबाइल खोज लिए गए। एसआई स्वतंत्रत कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस एसआई राधा मोहन द्विवेदी के नेतृत्व में मंगलवार को बरामद मोबाइल को पीड़ितों को वापस किया गया। लंबे समय बाद खोए हुए मोबाइल वापस पाकर पीड़ितों के चेहरे खिले नजर आए। वापस किए गए मोबाइल फोन की कीमत 15 लाख रुपये है।