ग्रापए ने जिलाधिकारी को सौंपा सात सूत्रीय मांगपत्र
सात सूत्रीय मांगपत्र में पत्रकारों के हित में कई प्रमुख मांगें रखी गईं। इनमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लिए राज्य मुख्यालय लखनऊ में कार्यालय भवन आवंटित करने, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान योजना और शासन स्तर पर बीमा सुविधा प्रदान करने, 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन लाभ देने की मांग शामिल है।
सोनभद्र

1:26 PM, Sep 16, 2025
मकसूद अहमद, ब्यूरो सोनभद्र
सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) सोनभद्र इकाई ने मंगलवार को सात सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव "पुष्कर" के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुँचा। जिलाधिकारी की मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा गया।
सात सूत्रीय मांगपत्र में पत्रकारों के हित में कई प्रमुख मांगें रखी गईं। इनमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लिए राज्य मुख्यालय लखनऊ में कार्यालय भवन आवंटित करने, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान योजना और शासन स्तर पर बीमा सुविधा प्रदान करने, 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन लाभ देने की मांग शामिल है।
संगठन ने यह भी मांग की कि ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पहले किसी राजपत्रित पुलिस अधिकारी से जांच अनिवार्य कराई जाए ताकि पत्रकार उत्पीड़न से बच सकें। इसके साथ ही तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित कर पत्रकारों को शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
Advertisement
प्राकृतिक आपदा अथवा दुर्घटना में मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल पाँच लाख रुपये की सहायता राशि तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त 20 लाख रुपये आर्थिक मदद की मांग भी ज्ञापन में शामिल है।
ग्रापए ने जिला स्तर पर स्थायी समिति की बैठक बुलाकर असली और फर्जी पत्रकारों की शिनाख्त कर अवैध वसूली पर रोक लगाने की भी मांग उठाई।
इस अवसर पर प्रमोद अग्रहरि, विवेक कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से पत्रकार हितैषी कदम उठाने और मांगपत्र में उल्लिखित बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही की गुहार लगाई।
