सरकारी फरमान हवा-हवाई, किसानों की कोई सुनवाई नहीं
क्षेत्र के किसान आंचल सिंह, बृजेश उपाध्याय, नीरज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, दिनेश सिंह, विजेन्द्र कुमार, अंगनू सिंह, राकेश सिंह, अजय सिंह, जनार्धन सिंह, संजय राय, अनिल सिंह, अर्जुन सिंह, मोनू, हर्ष सिंह सहित कई अन्य किसानों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
चंदौली

8:51 AM, Jan 5, 2026
दिवाकर पाण्डेय "राहुल"
जनपद न्यूज़ टाइम्सतहसील स्तर पर आदेश बेअसर, प्रशासन की लापरवाही से उबाल पर किसान
कमालपुर (चंदौली)। नरवन क्षेत्र में किसानों की समस्याएं द गंभीर होती जा रही हैं। सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद तहसील स्तर पर पंजीकरण सत्यापन की प्रक्रिया ठप पड़ी है, जिसका सीधा खामियाजा अन्नदाताओं को भुगतना पड़ रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि किसान अब आंदोलन की चेतावनी देने को मजबूर हैं।
सत्यापन के लिए दर-दर भटक रहे किसान
क्षेत्र के किसान आंचल सिंह, बृजेश उपाध्याय, नीरज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, दिनेश सिंह, विजेन्द्र कुमार, अंगनू सिंह, राकेश सिंह, अजय सिंह, जनार्धन सिंह, संजय राय, अनिल सिंह, अर्जुन सिंह, मोनू, हर्ष सिंह सहित कई अन्य किसानों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
किसानों का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से सदर तहसील के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन किसानों की परेशानी से अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है।
सवालों के घेरे में तहसील प्रशासन
Advertisement
मीडिया से बातचीत में किसानों ने आरोप लगाया कि तहसीलदार कार्यालय में तैनात एक संविदा कर्मी को किसानों का सत्यापन छोड़कर व्यापारियों के सत्यापन में लगा दिया गया है, जिससे किसानों का सत्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है।
किसानों का कहना है कि जनपद स्तर के अधिकारी केवल कागजी समीक्षा और रिपोर्टिंग तक सीमित रह गए हैं। जमीनी हकीकत से उनका कोई वास्ता नहीं है। सरकार के फरमान चन्दौली पहुंचते ही बेअसर हो जा रहे हैं।
आंदोलन की चेतावनी
