बिजली के शार्ट सर्किट से लाखों का सामान जला
बरहनी स्थित बीआरसी के मुख्य रास्ते के बगल में संदीप अग्रहरि का संदीप जनरल स्टोर के नाम से दुकान व डॉ0 देवेंद्र प्रताप त्रिपाठी का चश्मे का अस्पताल है।उक्त भवन में डॉ0 देवेंद्र प्रताप त्रिपाठी के नाम से बिजली कनेक्शन है।मंगलवार को मीटर में खराबी होने की शिकायत उपभोक्ता ने अमडा बिजली उपकेंद्र पर किया था।बावजूद विभाग की ओर से कोई पहल नहीं किया गया।
चन्दौली

5:50 PM, Jan 14, 2026
नवीन राय
जनपद न्यूज़ टाइम्सबरहनी (चन्दौली)। स्थानीय चौराहे पर स्थित संदीप जनरल स्टोर व चश्मा अस्पताल में मंगलवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से लगभग 16 लाख रुपए का सामान जलकर बर्बाद हो गया।बुधवार की सुबह दुकान से निकले आग की लपटों को देखकर दुकान स्वामी चीखने चिल्लाने लगे।सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
बरहनी स्थित बीआरसी के मुख्य रास्ते के बगल में संदीप अग्रहरि का संदीप जनरल स्टोर के नाम से दुकान व डॉ0 देवेंद्र प्रताप त्रिपाठी का चश्मे का अस्पताल है।उक्त भवन में डॉ0 देवेंद्र प्रताप त्रिपाठी के नाम से बिजली कनेक्शन है।मंगलवार को मीटर में खराबी होने की शिकायत उपभोक्ता ने अमडा बिजली उपकेंद्र पर किया था।बावजूद विभाग की ओर से कोई पहल नहीं किया गया।इससे विभाग की लापरवाही से रात को बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई।इससे संदीप जनरल स्टोर में अगलगी से दुकान में रखे लगभग 12 लाख के सामान में फ्रीजर, दो एलसीडी टीवी, इनवर्टर, बैटरी, 4 सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, श्रृंगार का सामान, कपड़ा, जूता, चप्पल, दर्जनों मोबाइल व आंख अस्पताल में 4 लाख का रखा सामान आंख चेक करने मशीन,कुर्सी, मेज, टेबल जलकर राख हो गया।सामूहिक रूप से अगलगी में कुल लगभग 16 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।अगलगी से भुक्तभोगी के सामने जीविकोपार्जन करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
Advertisement
