कोल्डड्रिंक व्यापारी से सोने की चैन छीनी
एक कोल्डड्रिंक व्यापारी से मारपीट कर चैन छीनने का मामला प्रकाश में आया है।
चंदौली

6:27 AM, June 30, 2025
धानापुर। थानाक्षेत्र के धरांव गांव स्थित एक बगीचे में रविवार को लगभग एक बजे एक कोल्डड्रिंक व्यापारी से मारपीट कर चैन छीनने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि कोल्ड ड्रिंक्स व्यापारी धरांव गांव निवासी धर्मेंद्र चौरसिया अपने बाइक से बकाया वसूली पर निकला था। भुक्तभोगी ने बताया कि जैसे वह बगीचे में पहुंचा ही था कि सैफपुर निवासी एक दुकानदार मिल गया और वह उससे बात करने लगा। इसी दौरान बाइक से तीन युवक उसे और उसका सोने का चैन छीनने लगे जिसका विरोध करने पर वह मारपीट कर चैन लेकर नेकनामपुर के तरफ फरार हो गए। भुक्तभोगी ने एक युवक को पहचान लिया और दो अज्ञात सहित एक नामजद के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक शरद कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Advertisement