तीन दिन में डेढ़ फीट बढ़ा गंगा का जलस्तर
गंगा का पानी टाण्डाकला में लग रहे पत्थर के पास पहुच गया है । फिलहाल अभी तटवर्ती गांव के ग्रामीणो ने राहत की सांस ली है ।
चाहनिया, चंदौली

टाण्डाकला घाट पर लग रहे पत्थर के पास पहुँचा पानी
7:44 PM, July 8, 2025
चहनियां। गंगा का जलस्तर तीन दिनों में थोड़ी थोड़ी पानी बढ़ने से करीब डेढ़ फीट पानी की बढोत्तरी हुई है । गंगा का पानी टाण्डाकला में लग रहे पत्थर के पास पहुच गया है । फिलहाल अभी तटवर्ती गांव के ग्रामीणो ने राहत की सांस ली है ।
Advertisement
गंगा का जलस्तर बुधवार की रात्रि में 8 सेंटीमीटर तक बढ़ने के बाद पानी थम गया था । जबकि सोमवार और मंगलवार की शाम तक करीब सात फीट जलस्तर बढ़ गया था । बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा घाट पर बने सीढ़ियों को लांघते हुए गंगा के पानी से गंगा जमुना,सरस्वती मन्दिर लगभग डूब चुका डूब चुका है । इधर तीन दिनों से जलस्तर थोड़ा थोड़ा करके करीब डेढ़ फीट तक जलस्तर बढ़ा है । टाण्डाकला में गंगा कटान रोकने के लिए घाट किनारे लग रहे पत्थरो के पास पानी पहुचं गया है । गंगा तट के किनारे बसे गांव कांवर,महुअरिया,बिसुपुर,महुआरी खास,सराय,बलुआ,डेरवा,महुअर कला,हरधन जुड़ा,बिजयी के पूरा,गणेश पूरा, टाण्डाकला, बड़गांवा, तीरगांवा, हसनपुर, नादी निधौरा आदि गांवो के किसानों व ग्रामीणों ने थोड़ी राहत की सांस ली है ।