स्वतंत्रता सेनानी अगनु बिंद का शहीद दिवस 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा
श्रद्धांजलि देने वालों में क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद, भदोही के सांसद डॉ. बिनोद बिंद, डॉ. वीरेंद्र बिंद सहित अनेक सम्मानित जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
धानापुर चंदौली

5:55 PM, August 4, 2025
धानापुर। क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी अगनु बिंद का शहीद दिवस आगामी 16 अगस्त को किशुनपुरा गांव में बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में उनकी जीवन गाथा, देशभक्ति और बलिदान पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
श्रद्धांजलि देने वालों में क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद, भदोही के सांसद डॉ. बिनोद बिंद, डॉ. वीरेंद्र बिंद सहित अनेक सम्मानित जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
Advertisement
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में लोकप्रिय लोकगायक रामजनम टोपी वाले और गायक दूधनाथ रसिया अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिससे आयोजन में जनभावना और उत्साह का संचार होगा।
इस संबंध में जानकारी आयोजकों रमाशंकर बिंद, सीताराम बिंद और सुरेश बिंद ने संयुक्त रूप से दी है।