अरविंद यादव हत्याकांड में शामिल चार शूटर पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
धरना गांव में दो दिन पहले रात्रि के प्रापर्टी डीलर व जिम संचालक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या की गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
chandauli

4:22 PM, July 24, 2025
दो चौकी प्रभारी भी हुए घायल
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के गुरुवार की दोपहर में अरविंद यादव के हत्या में शामिल बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हुए हैं।। वहीं बदमाशों की गोली से जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला, रेलवे चौकी प्रभारी अशोक कुमार भी घायल हो गए। घायल बदमाशों और पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे पहुंचे। उन्होंने घटना के 48 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने पर इनाम देने की घोषणा की।

धरना गांव में दो दिन पहले रात्रि के प्रापर्टी डीलर व जिम संचालक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या की गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार की दोपहर मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल बदमाश हाईवे से कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर मुगलसराय औऱ अलीनगर थाने की पुलिस ने हाईवे पर गुरुकुलम स्कूल के समीप घेरेबंदी कर दी। पुलिस टीम से अपने आप को घिरता देखकर बदमाशों ने फायर झोक दिया।इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।फायरिंग में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी। वहीं बदमाशों की गोली से जलीलपुर और रेलवे चौकी प्रभारी घायल हो गए। दोनों के हाथ में गोली लगी है। घायल बदमाशों की पहचान कल्लू, बृजेश, रोहित और काजू के रूप में हुई है। चारों प्रापर्टी डीलर हत्याकांड में शामिल रहे।
प्रयागराज से हुए थे गिरफ्तार
एसपी के निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस टीम घटना की छानबीन करने सहित हत्यारों की सुराग लगाने में जुट गई। छानबीन के दौरान नामजद सहित कुछ अज्ञात बदमाशों के नाम प्रकाश में आया। इसी बीच पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अरविंद यादव हत्याकांड में शामिल 4 बदमाशों को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की।
Advertisement
असलहा रिकवरी के लिए ले जा रही थी पुलिस
अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद अलीनगर और मुग़लसराय पुलिस की संयुक्त टीम चारों अभियुक्तों को लेकर असलहा रिकवरी के लिए अलीनगर क्षेत्र के गौरी गांव पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर ही रही थी कि बदमाशों ने मौका देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बचाव में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। जिसमे चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी। उधर इस फायरिंग में दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
उक्त एनकाउंटर के बाबत जानकारी देते हुए एसपी आदित्य लांगहे ने बताया कि अरविंद यादव हत्याकांड मामले में लिप्त चारों बदमाशों को प्रयागराज से गिरफ्तार कर असलहा रिकवरी करने के लिए लाया गया था। पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमे 4 बदमाशों क्रमशः श्याम बिंद यादव, बृजेश यादव, प्रियांशु उर्फ काजू यादव और रोहित यादव के पैरों में गोली लगी है। एसपी ने बताया कि इस एनकाउंटर में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए है। सभी का उपचार चल रहा है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों के ऊपर घोषित हुआ था इनाम
बीते दिनों धरना गांव में अज्ञात बदमाशों द्वारा अरविंद यादव की हत्या की गई थी। हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी आदित्य लांगहे ने टीम गठित की और जल्द-से-जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इसी बीच एसपी ने हत्यारों पर 25-25 हज़ार इनाम भी घोषित कर दी।