अमडा विद्युत उपकेंद्र पर पूर्व विधायक ने बिजली समस्या को लेकर अधिकारियों से किया वार्ता
भीषण बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया। बताया कि उपकेंद्र से सम्बद्ध फीडरों को चौबीस घंटे में मात्र एक घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस पर सपा के राष्ट्रीय सचिव ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंत
चंदौली

विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करते पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू
6:33 PM, June 30, 2025
नवीन राय
चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सोमवार को अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। इस दौरान वहां पहले से मौजूद आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों ने कई महीनों से हो रही भीषण बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया। बताया कि उपकेंद्र से सम्बद्ध फीडरों को चौबीस घंटे में मात्र एक घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस पर सपा के राष्ट्रीय सचिव ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के टेलीफोनिक बातचीत कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया।
Advertisement
इस दौरान उन्होंने कहा कि अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े ग्रामीण इलाके भीषण बिजली कटौती का दंश झेल रहे हैं। आज ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटा तो वे उपकेंद्र पहुंचे। ग्रामीणों में गुस्सा है लिहाजा अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर व्याप्त दिक्कतों को दूर करते हुए ग्रामीणों को रोस्टर के मुताबिक बिजली देना सुनिश्चित करें। मौके पर पहुंचे एक्सईएन सकलडीहा व एसडीओ सकलडीहा ने बताया कि अमड़ा विद्युत उपकेंद्र को बिजली गाजीपुर जनपद के जमानियां से मिलती है। ऐसे में वहां से जो भी बिजली मिल रही है उसे ही एक-एक घंटे में बांट कर संबंधित फीडरों को आपूर्ति की जा रही है। अमड़ा उपकेंद्र पर बिजली आपूर्ति की समस्या को मंगलवार तक ठीक कर लिया जाएगा। साथ ही जो भी उपकेंद्र जर्जर हाल में है उसे भी दुरूस्त करने का काम होगा। गुरुवार से क्षेत्र से पर्याप्त बिजली मिलेगी। इस पर मनोज सिंह डब्लू ने चेताया कि बिजली व्यवस्था गुरुवार तक पटरी पर नहीं लौटी तो क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ अमड़ा उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन करने का काम होगा। इस अवसर पर विकास सिंह, विशाल सिंह, बृजेश सिंह, शिवम सिंह, गोलू सिंह, टेमन सिंह, आनंद सिंह, मुकेश यादव, चंदन यादव, शेरू सिंह, समीर अंसारी आदि उपस्थित रहे।