धीना–जमानिया मार्ग की बदहाली पर पूर्व विधायक का हमला, प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
पूर्व विधायक ने बताया कि यह सड़क जनपद के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए रोज़मर्रा के आवागमन का प्रमुख मार्ग है और साथ ही दो जनपदों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क भी है। इसके बावजूद सड़क की बदहाली सरकार और प्रशासन की घोर उदासीनता को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह निरंकुश हो चुके हैं और जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं रह गया है।
धीना, चंदौली

7:34 PM, Dec 14, 2025
नवीन राय
जनपद न्यूज़ टाइम्सधीना। धीना–जमानिया मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर पूर्व विधायक ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों से सड़क पर केवल गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, जिससे पैदल चलना तक दूभर हो गया है, जबकि वाहनों की आवाजाही लगभग ठप हो चुकी है।
पूर्व विधायक ने बताया कि यह सड़क जनपद के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए रोज़मर्रा के आवागमन का प्रमुख मार्ग है और साथ ही दो जनपदों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क भी है। इसके बावजूद सड़क की बदहाली सरकार और प्रशासन की घोर उदासीनता को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह निरंकुश हो चुके हैं और जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते शासन-प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी सक्रिय होते, तो लोगों को पिछले छह–सात महीनों से इस गंभीर समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। पूर्व विधायक ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें केवल कमीशन से मतलब है, सड़क बने या न बने, इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है।
Advertisement
पूर्व विधायक के इस बयान के बाद सड़क निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी ने कहा कि सड़क निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए था। मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
