पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत
कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति व क्षेत्राधिकारी रघुराज मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सकलडीहा, चंदौली

12:34 PM, July 21, 2025
पारिवारिक कलह से अवसाद में था संदीप
चंदौली। पारिवारिक कलह से अवसाद में जी रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पचखरी गांव में सोमवार सुबह खुद को अपने ही घर के बरामदे में पिता की लाइसेंसी रायफल से सिर में गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। घटना से परिवार वालों में कोहराम मच गया।
Advertisement
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति व क्षेत्राधिकारी रघुराज मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के ग्राम पंचायत जोगवा दुबौलिया के पूर्व प्रधान और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव अपने गांव में विद्यालय संचालित करते हैं। उनके दोनों बेटे प्रदीप और संदीप भी स्कूल में अपना हाथ बंटाते थे। बताया जा रहा है कि संदीप की पत्नी अपने पांच वर्षीय बच्चे के साथ वाराणसी में किराए के मकान में रहती है। वह कुछ समय से पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा था। सोमवार की सुबह जब परिवार के लोग सो रहे थे। तो संदीप पिता के लाइसेंसी रायफल से घर के आंगन में कनपटी में गोली मार ली।गोली चलने की आवाज सुन कर परिवार के लोग जग गये।मौके पर पहुंचे तो देखा कि संदीप खून से लतपथ पड़ा और उसकी सांसे थम चुकी थी।इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।