कार की बोनेट से पांच पेटी शराब बरामद
पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक थाना चन्दौली पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एनएच02 हाइवे लीलापुर फाटक के पास नरसिंहपुर ओवर ब्रिज (नेशनल हाइवे ) से एक बैगनार कार भूरे रंग से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व कार के बोनट से 05 पेटी बरामद किया गया।
अलीनगर चंदौली

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
6:13 AM, July 15, 2025
एक तस्कर गिरफ्तार
चंदौली। चन्दौली सदर कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर कि सूचना पर लीलापुर फाटक के पास नरसिंहपुर ओवर ब्रिज के पास से एक कार की बोनट से 5 पेटी से 43.2 लीटर अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया। इस दौरान 01 शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया ।जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।
Advertisement
पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक थाना चन्दौली पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एनएच02 हाइवे लीलापुर फाटक के पास नरसिंहपुर ओवर ब्रिज (नेशनल हाइवे ) से एक बैगनार कार भूरे रंग से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व कार के बोनट से 05 पेटी बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रंजीत कुमार पुत्र प्रदीप सिंह निवासी तकिया थाना नगर थाना सासाराम जिला रोहतास उम्र करीब 21 वर्ष के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बरामद शराब को उसने वाराणसी से लाद कर बिहार राज्य में बिक्री हेतु ले जा रहा था। शराब को बिहार राज्य में बिक्री कर ज्यादा लाभ कमाता है।