गंगा की नीलामी के खिलाफ मछुआरा समाज एकजुट
चहनिया क्षेत्र के समाजसेवी ध्रुव मिश्रा ने कहा कि बीते वर्ष भी इसी तरह का प्रयास हुआ था, लेकिन विरोध के बाद शासन ने नीलामी निरस्त कर दी थी। अब पुनः वैसा ही प्रयास किया जा रहा है, जिसका मछुआरा समाज पुरजोर विरोध करेगा। जरूरत पड़ी तो लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
चंदौली

4:15 PM, August 29, 2025

किसान कांग्रेस के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक
चंदौली। गंगा नदी से मछली निकालने की प्रस्तावित नीलामी के विरोध में शुक्रवार को किसान कांग्रेस व मछुआरा समाज के लोग एकजुट होकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। यह पत्रक महामहिम राज्यपाल को संबोधित था।
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पड़ाव से लेकर टांडा तक गंगा किनारे बसे गाँवों में हजारों भूमिहीन मछुआरे रहते हैं, जिनकी आजीविका पूरी तरह गंगा पर निर्भर है। नीलामी से उनका जीवन संकट में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ चंद लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए यह नीलामी हो रही है, जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि नीलामी रोकी नहीं गई तो किसान कांग्रेस हजारों लोगों के साथ जल सत्याग्रह करने को बाध्य होगी।
Advertisement
चहनिया क्षेत्र के समाजसेवी ध्रुव मिश्रा ने कहा कि बीते वर्ष भी इसी तरह का प्रयास हुआ था, लेकिन विरोध के बाद शासन ने नीलामी निरस्त कर दी थी। अब पुनः वैसा ही प्रयास किया जा रहा है, जिसका मछुआरा समाज पुरजोर विरोध करेगा। जरूरत पड़ी तो लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
कार्यक्रम में पिंटू निषाद, कृष्णा निषाद, जामेश्वर निषाद, सत्येंद्र निषाद, जीवन निषाद, रोहित निषाद, रमेश निषाद, अमरनाथ निषाद, मोनू निषाद, विकास निषाद, नन्दलाल निषाद, शिवशंकर निषाद, रमन निषाद, पारस निषाद, इंद्रजीत निषाद, रामजीत निषाद, मंगरा देवी, लक्ष्मीना देवी, शशिकला, शिवमूरत सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रोहित निषाद ने किया।