परिषदीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के रूपे में मनाया गया नए सत्र का पहला दिन, छात्र छात्राओं का किय गया स्वागत
स्कूल चलो अभियान के तहत नए सत्र में मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में फूल माला और गुब्बारों से सजा कर प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया गया। विद्यालय में आए बच्चों को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर
चंदौली

प्रवेशोत्सव के दौरान छात्र छात्राओं का स्वागत करते शिक्षक
9:03 PM, July 1, 2025
विष्णु वर्मा
धानापुर। स्कूल चलो अभियान के तहत नए सत्र में मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में फूल माला और गुब्बारों से सजा कर प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया गया। विद्यालय में आए बच्चों को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर और मुंह मीठा कराकर कक्षा में प्रवेश कराया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय पग़ही में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रेखा यादव, मंगल देव शर्मा, झब्बू पाल, अनीता यादव जयप्रकाश सिंह, सहित समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओ ने बच्चों को तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाई।

छात्राओं का स्वागत करती शिक्षिका
Advertisement
खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेशोत्सव विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत का प्रतीक है। यह कार्यक्रम छात्रों का स्वागत करने, उन्हें प्रेरित करने और स्कूल के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए मनाया गया। 15 दिन चलने वाले इस विशेष अभियान में शिक्षक घर-घर जाकर सर्वे करते हैं और ड्रॉपआउट बच्चों को वापस स्कूल जोड़ते हैं। अभियान के तहत नामांकन को बढ़ाना, प्रेरणा देना, और शैक्षणिक माहौल प्रदान करना है।