591 मामलों में 2,00,995 रुपए वसूला गया जुर्माना

चंदौली।पूर्व मध्य रेल के डीडीयू रेल मंडल में बिना टिकट,अनुचित प्राधिकार के यात्रा एवं बिना बुक किये गये सामान की रोकथाम हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जिससे अनाधिकृत यात्रा को हतोत्साहित किया जा सके। इसी क्रम में गया स्टेशन पर डीडीयू एवं दानापुर मंडलों की संयुक्त टीमों द्वारा विशेष सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।

डीडीयू नगर, चंदौली

news-img

8:10 AM, Oct 12, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


चंदौली।पूर्व मध्य रेल के डीडीयू रेल मंडल में बिना टिकट,अनुचित प्राधिकार के यात्रा एवं बिना बुक किये गये सामान की रोकथाम हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जिससे अनाधिकृत यात्रा को हतोत्साहित किया जा सके। इसी क्रम में गया स्टेशन पर डीडीयू एवं दानापुर मंडलों की संयुक्त टीमों द्वारा विशेष सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत गया स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, प्रवेश एवं निकास द्वारों पर टिकट जांच की गई। साथ ही गया से गुजरने वाली 15 रेलगाड़ियों में भी गहन जांच की गई।अभियान के दौरान कुल 591 मामलों में बिना टिकट,अनुचित यात्रा करते पाए गए यात्रियों से 2,00,995 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस संयुक्त अभियान में टिकट जांच दल एवं रेल सुरक्षा बल के 50 से अधिक कर्मियों ने भाग लिया।

Advertisement

डीडीयू मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे सदैव उचित टिकट लेकर चयनित श्रेणी में ही यात्रा करें। इस प्रकार के सघन जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। जिससे रेल यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित बनाया जा सके।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग