पूजा पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रूप,मूर्तियों को फाइनल टच देने में जुटे कारीगर
नवरात्र शुरू होने के साथ ही दुर्गापूजा की तैयारी भी तेज हो गई है। महासप्तमी को पूजा पंडालों में मां की प्रतिमाएं स्थापित होने के साथ ही तीन दिवसीय मां दुर्गा महोत्सव और मेला शुरू हो जाएगा। इसके लिए कलाकार जिलेभर में जगह-जगह बन रहे दुर्गापूजा पंडालों को सजाने और संवारने में दिनरात जुटे हुए है। देश के प्रसिद्ध मंदिरों की तरह पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले में इस साल तकरीबन सवा दौ सौ
चंदौली

6:30 PM, Sep 26, 2025
चंदौली। दुर्गा पूजा पंडालों का पट खुलने में मात्र एक दिन बचा है। जनपद में मूर्ति बनाने में लगे कलाकार अंतिम रूप दे चुके हैं।स्थापना के लिए मूर्तियां पंडालों में पहुंचाई जा रही हैं।वहीं पूजा पंडालों को भव्य और आकर्षक बनाया जा रहा उसे भी अंतिम दौर की खूबसूरती दी जा रही हैं। कहीं प्रसिद्ध मंदिरों का तो कहीं आकर्षक सजावट हो रही है।प्रकाश का कार्य भी किया जा रहा है।झालर बत्ती भी लगाए जा रहे हैं।अधिकारी पीस कमेटी की बैठक कर शांति और सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील कर रहे हैं। अव्वंक्षनीय और अराजक तत्त्वों पर खास निगरानी रखी जाएगी। मेले में दुकान लगाने के लिए दुकानदार अपनी जगह सेट कर रहे हैं।
नवरात्र शुरू होने के साथ ही दुर्गापूजा की तैयारी भी तेज हो गई है। महासप्तमी को पूजा पंडालों में मां की प्रतिमाएं स्थापित होने के साथ ही तीन दिवसीय मां दुर्गा महोत्सव और मेला शुरू हो जाएगा। इसके लिए कलाकार जिलेभर में जगह-जगह बन रहे दुर्गापूजा पंडालों को सजाने और संवारने में दिनरात जुटे हुए है। देश के प्रसिद्ध मंदिरों की तरह पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले में इस साल तकरीबन सवा दौ सौ स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जाने हैं। जिसकी तैयारी तेज कर दी गई है। चंधासी कोल मंडी, पीडीडीय के जीटी रोड, इंडियन इंस्टीट्यूट लाठ नंबर एक ,दो, जायसवाल भवन,सब्जी मंडी,पड़ाव,करवट,के बिछुआ मंदिर,सेंट्रल ,गया , मानस नगर कालोनी ,राम मंदिर में भव्य पंडाल की झांकी देखने को मिलेगी।जनपद के विभिन्न इलाकों में चकिया,चंदौली,शहाबगंज,चाहनियां,धानापुर,कमलापुर में पूजा पंडाल बनाने का कार्य किया जा रहा है।
Advertisement
शारदीय नवरात्र शुरू होते कारीगर पंडाल निर्माण को अंतिम रूप देने में लग गए है। नवरात्र में षष्ठी के दिन देवी माँ का स्वरूप खुलने के बाद तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।