गमगीन माहौल में लौंदा गांव में निकला पचासे का जुलूस, रातभर हुई शब-ए-बेदारी
अंजुमन जौव्वादियां पितरकुंडा वाराणसी, अंजुमन जाफ़रिया जौनपुर, अंजुमन यादगारे हुसैन मिर्जापुर, अंजुमन अहलेसुन्नत गुलामाने मुस्तफा शकुराबाद चंदौली से आए अजादारों ने नौहा-ख्वानी और सीना-ज़नी कर गम का इजहार किया। नेजामत साहिल मुजफ्फरपूरी और मयाल चंदौलवी हाजी ने की
चंदौली

8:38 PM, August 24, 2025
चंदौली। हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला के 72 शहीदों की याद में शनिवार को अंजुमन जौव्वादियां की ओर से मखदुमाबाद लौंदा गांव में 200वां पचासा पूरे गमगीन माहौल में मनाया गया। इस मौके पर अंजुमन ने शोहदाय-ए-कर्बला को ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश किया।
नमाज-ए-असर के बाद अलम का जुलूस निकाला गया, जिसमें छोटे-बड़े झंडों के साथ अकीदतमंद शामिल हुए। अलम को पूरे सम्मान के साथ मखदुमशाह बाबा के नीम के पेड़ पर झुकाकर चौक दरवाजे पर रखा गया। रात 9 बजे मरहूम सगीर दादा के दरवाजे पर ताजिए पर फातेहा हुई और इमाम चौक पर शब-ए-बेदारी की महफिल सजाई गई।
इस मौके पर अंजुमन जौव्वादियां पितरकुंडा वाराणसी, अंजुमन जाफ़रिया जौनपुर, अंजुमन यादगारे हुसैन मिर्जापुर, अंजुमन अहलेसुन्नत गुलामाने मुस्तफा शकुराबाद चंदौली से आए अजादारों ने नौहा-ख्वानी और सीना-ज़नी कर गम का इजहार किया। नेजामत साहिल मुजफ्फरपूरी और मयाल चंदौलवी हाजी ने की।
Advertisement
रविवार को नमाज-ए-जुहर के बाद अंजुमन जौव्वादियां के साहेबयाज परवेज़ अहमद लाडले, तमशीर मिल्की सिब्बल, मोहम्मद अकीब और शान बाबू ने नौहा पेश किया। इसके बाद पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बड़ा जुलूस निकाला गया, जिसमें युवाओं ने जंजीर और बिलेट का मातम किया। मग़रिब बाद इमामबाड़े पर पहुंचने के बाद जुलूस ठंडा किया गया।
गांव में जगह-जगह शर्बत, पानी और लंगर का इंतजाम अहले बैत से मोहब्बत करने वालों की ओर से किया गया। जुलूस के दौरान अलीनगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडे, लौंदा चौकी प्रभारी अन्नत भार्गव फोर्स के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम में खुर्शीद प्रधान, आसिफ़ इकबाल, असरफ जमाल राजू, तुफैल अहमद, फरहान अहमद, मेराज अहमद नन्हे, डॉ. तारीक अली, मोजीब मिल्की, शेख क्यामुद्दीन, वसीम अहमद कादरी, सरवर अली, इर्शाद अहमद, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद इंसाफ, बाबू भाई, अजीम पिंटू, अल्फाज़ अहमद राजू, फ़ैज़ान अहमद, मामून रसीद, हरीश अहमद आदि मौजूद रहे।