जर्जर मकान में गिरने से दबकर पिता पुत्र घायल*
शहाबगंज। क्षेत्र के रसिया गांव में सोमवार को कच्चा मकान के पास ईट हटाने के दौरान मकान भरभरा कर गिरने से मलबे में दबकर पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में मलबे से निकालकर एम्बुलेंस द्वारा घायलों को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया भेजा गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
शहाबगंज, चंदौली

7:30 PM, Oct 13, 2025

विनोद कुमार
जनपद न्यूज़ टाइम्ससंयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में कराया गया इलाज

शहाबगंज। क्षेत्र के रसिया गांव में सोमवार को कच्चा मकान के पास ईट हटाने के दौरान मकान भरभरा कर गिरने से मलबे में दबकर पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में मलबे से निकालकर एम्बुलेंस द्वारा घायलों को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया भेजा गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
Advertisement
गांव निवासी लालता राम 62 वर्ष अपने पुत्र लाल बहादुर शास्त्री 25 वर्ष के साथ कच्चा मकान के पास रखी ईंटें हटाने के का कार्य कर रहे थे।उसी समय बारिश के कारण काफी जर्जर मकान की दीवारें गिर गई। जिसमें पिता पुत्र दब गए। ग्रामीणों ने मलबे से बाहर निकालकर एम्बुलेंस के द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया भेजा गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।इस अप्रत्याशित घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया।