ऑनलाइन बुकिंग पर किसानों को निःशुल्क मिलेगा चना, मटर व मसूर का मिनीकिट बीज
(https://agridarshan.up.gov.in) पर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। बुकिंग प्रक्रिया 1 सितम्बर से 25 सितम्बर 2025 तक चलेगी। केवल उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा जिनका किसान पंजीकरण पूरा है।
चंदौली

4:46 PM, August 30, 2025
चंदौली, 30 अगस्त 2025। रबी सीजन 2025-26 के लिए जिले के किसानों को सरकार की ओर से निःशुल्क मिनीकिट बीज वितरण योजना का लाभ दिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि योजना के तहत किसानों को चना (16 किलो पैकेट), मटर (20 किलो पैकेट) और मसूर (8 किलो पैकेट) का बीज निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कृषि दर्शन-2 पोर्टल (https://agridarshan.up.gov.in) पर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। बुकिंग प्रक्रिया 1 सितम्बर से 25 सितम्बर 2025 तक चलेगी। केवल उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा जिनका किसान पंजीकरण पूरा है।
लॉटरी से होगा चयन
योजना का निष्पादन पारदर्शी ढंग से करने के लिए लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा। एक किसान को केवल एक बार ही मिनीकिट बीज मिलेगा।
आवंटन विवरण –
Advertisement
चना : 125 पैकेट
मटर : 200 पैकेट
मसूर : 750 पैकेट
कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे समय से पोर्टल पर जाकर अपनी बुकिंग सुनिश्चित करें, ताकि चना, मटर और मसूर की बुआई के लिए निःशुल्क बीज का लाभ उठा सकें।