किसानों को गेहूं, चना, मटर, मसूर, राई-सरसों के बीज पर मिलेगा 50% अनुदान

चंदौली: कृषि विभाग द्वारा रबी 2025-26 के लिए जनपद में विभिन्न फसलों की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। साथ ही किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए गेहूं, चना, मटर, मसूर, राई और सरसों जैसी फसलों के प्रमाणित व आधारीय बीजों पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा।

चंदौली

news-img

5:31 PM, Oct 13, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


चंदौली: कृषि विभाग द्वारा रबी 2025-26 के लिए जनपद में विभिन्न फसलों की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। साथ ही किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए गेहूं, चना, मटर, मसूर, राई और सरसों जैसी फसलों के प्रमाणित व आधारीय बीजों पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा।

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि रबी सत्र 2025-26 में जनपद के लिए गेहूं 1,05,215 हे0, जौ 578 हे0, चना 3,500 हे0, मटर 1,000 हे0, मसूर 3,050 हे0, राई-सरसों 14,762 हे0, अलसी 68 हे0 तथा तोरिया 2,571 हे0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कृषि विभाग को अब तक गेहूं का कुल 8,250 कुंतल बीज आवंटित हुआ है, जिसमें

DBW-187 – 3,000 कुंतल

DBW-303 – 5,182 कुंतल

DBW-173 – 58 कुंतल शामिल हैं।

इसी प्रकार दलहनी व तिलहनी फसलों के अंतर्गत

चना – 375.56 कुंतल,

मटर – 99.4 कुंतल,

मसूर – 129.4 कुंतल,

Advertisement

सरसों – 15 कुंतल बीज का आवंटन किया गया है।

प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर क्षेत्रफल तक बीज अनुदान पर मिलेगा। गेहूं के प्रमाणित बीज का मूल्य ₹4680 प्रति कुंतल और आधारीय बीज का ₹4872 प्रति कुंतल है। किसानों को इस पर 50% अनुदान दिया जाएगा।

इसी तरह अन्य फसलों के बीज मूल्य इस प्रकार हैं –

सरसों: प्रमाणित ₹10,847 / आधारीय ₹11,174 प्रति कुंतल

चना: प्रमाणित ₹10,320 / आधारीय ₹10,803 प्रति कुंतल

मटर: प्रमाणित ₹7,093 / आधारीय ₹7,418 प्रति कुंतल

मसूर: प्रमाणित ₹11,050 / आधारीय ₹11,587 प्रति कुंतल

सभी अनुदानित बीज एक सप्ताह के भीतर राजकीय बीज गोदामों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

किसान आधार कार्ड व खतौनी लेकर अपने ब्लॉक के राजकीय बीज गोदाम पर जाकर POS मशीन पर अंगूठा लगाकर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग