किसानो ने फावड़ा लेकर खुद नहर की सफाई शुरू की
पानी की कमी से चिंतित किसान सुभाष यादव, रामराज राम, मूरत साहनी, रविन्द्र यादव, बगडू यादव, मोतीलाल दुबे, सहित आधा दर्जन किसानो ने हाथ में फावड़ा लेकर खुद ही नहर की सफाई शुरू कर दी। नरौली के पास ज्योति पोखरी के पास किसानों ने घास-पात व खर पतवार को हटाकर पानी को खेतों तक पहुंचाने की कोशिश की।
धानापुर, चंदौली

नगवा नहर की खुद सफाई करते किसान
6:30 PM, August 20, 2025
किसान अगर नहर साफ कर रहे हैं तो हम क्या करें: अवर अभियंता
धानापुर। नगवा रायपुर पंप कैनाल पर हर साल की तरह इस बार भी नहर की सफाई न होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई न होने के कारण नहर का पानी टेल तक तो दूर, हेड से कुछ ही दूरी पर रुक जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ विभाग किसानो की समस्या से अनभिज्ञ है।
पानी की कमी से चिंतित किसान सुभाष यादव, रामराज राम, मूरत साहनी, रविन्द्र यादव, बगडू यादव, मोतीलाल दुबे, सहित आधा दर्जन किसानो ने हाथ में फावड़ा लेकर खुद ही नहर की सफाई शुरू कर दी। नरौली के पास ज्योति पोखरी के पास किसानों ने घास-पात व खर पतवार को हटाकर पानी को खेतों तक पहुंचाने की कोशिश की।
Advertisement
ग्रामीणों का आरोप है कि हर साल यही स्थिति उत्पन्न होती है। समय से न तो नहर की सफाई कराई जाती है और न ही समय पर पानी छोड़ा जाता है। सिंचाई विभाग और जनप्रतिनिधियों का उदासीन रवैया किसानों की मजबूरी बढ़ा रहा है।
अवर अभियंता सुनील कुमार ने इस बाबत कहा कि किसान अगर सफाई कर रहे हैं तो हम क्या करें। पता कर रहे हैं कौन नहर की सफाई कर रहा है। कोई फोटो खिंचवाने के लिए ऐसा किया है। नहर को सफाई हुई है।